Hindi, asked by ashishguriya, 6 months ago

चित्र देखकर कहानी लिखें ​

Attachments:

Answers

Answered by pandeykeshrinandan
3

Answer:

this is your answer dear

Attachments:
Answered by sy063937
3

Answer:

कहानी: बंदर और मगरमच्छ

Explanation:

कहानी: बंदर और मगरमच्छ

नदी किनारे जामुन के पेड़ पर एक बंदर रहता था । वह रोज मीठे मीठे जामुन खुद भी खाता था और अपने मित्र मगरमच्छ को भी खाने को देता था ।

एक पेंट मगरमच्छ अपनी पत्नी के लिए कुछ जामुन ले गया। उसकी पत्नी को जामुन बहुत पसंद आ गए उसने कहा यदि जामुन कितने मीठे हैं तो रोजाना जामुन खाने वाले बंदर का दिल तो और भी मीठा होगा । उसकी पत्नी ने बंदर का दिल लाने के लिए कहा ।

अगले दिन वह बंदर के पास पहुंचा ।

मगरमच्छ ने बंदर को कहा कि आज मेरी पत्नी ने दावत रखी है और तुम्हें भी बुलाया है तो तुम मेरे साथ चलो ।

मगरमच्छ बंदर को अपनी पीठ पर बैठा कर ले आया।

वहां पर उसकी पत्नी ने कहा कि आज हम इस बंदर का खता दिल खाएंगे । बंदर को पता चलने पर उसने अपना दिमाग चलाया और कहां मैं अपना दिल तो जामुन के पेड़ पर ही छोड़ आया । उसकी पत्नी ने कहा तो फिर से मगरमच्छ की पीठ पर बैठकर अपने पेड़ से अपना दिल ले आओ ।

वह चालाकी से पेड़ पर वापस आकर बैठ गया बेचारा मगरमच्छ मुंह देखता रह गया ।

This Help you bro

I am your sister

Similar questions