चित्र देखकर कहानी लिखे
Answers
Answer:
इस चित्र से हमें यह पता चलता है कि एक बच्चा एक भालू से बचने की कोशिश कर रहा है और वह बच्चा भालू से बचने के लिए मरने का नाटक कर रहा है क्योंकि वह बालू यह समझ ले कि वह इंसान पहले ही मरा हुआ है और उसे एक और बच्चा पेड़ के ऊपर चढ़कर देख रहा है इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा समझदारी से काम करना चाहिए जैसे कि उस बच्चे ने यदि वह भागा होता तो बालू भी उसके पीछे पीछे भागता और शायद उसे मार भी देता पर उस बच्चे ने अपनी समझदारी से उस भालू से अपनी जान बचा ली और वह बच्चा जो पेड़ के ऊपर चढ़ा हुआ है वह पहले ही उसकी मदद कर सकता था जब वह बाल उसके पीछे पड़ा था पर उस बच्चे ने ऐसा नहीं किया इससे हमें यह समझ आता है कि जिसने भी कष्ट हो कितनी आपसे सहायता हो सके उतनी सहायता करनी चाहिए और जो आपकी सहायता ना करें खुद खुद को उनसे रक्षा करनी चाहिए हमें अपनी सुरक्षा के लिए किसी की आवश्यकता नहीं और हमें इस चित्र से यह भी पता चलता है कि पेड़ पौधे और अन्य जीव-जंतु हमारे लिए कितने आवश्यक हैं जीव जंतु हमें नहीं मारेंगे यदि एक मनुष्य उन्हें कोई हानि पहुंच जाए तो वह हमारी पहुंचाते हैं इसे छोड़ कर वह हमें सारी नहीं पहुंचाते जैसे कि यह भालू के भालू को किसी ने शिकार करने की कोशिश की है और इसीलिए उस भावना को इंसानियत से विश्वास उठ चुका है और इसीलिए वहां उस बच्चे पर प्रहार कर रहा है हमें पशुओं जीव जंतुओं को मारना नहीं चाहिए और वह दूसरा बच्चा जो पेड़ पर चढ़ा हुआ है यदि वहां पर नहीं होता तो वह बच्चा उस बालों द्वारा मर जाता पर वहां पर होने कारण उस पर उस बच्चा चडगया पर वह करना बेहद सफाई करी है क्योंकि यदि वह झाड़ नीचे गिर गया तो वहां भालू उसे मार देगा इसीलिए ऐसे समय में यही करना चाहिए कि हमें मरने का नाटक करना चाहिए जिससे प्राणी यह समझ बैठे हैं कि वह इंसान मर चुका है जिससे वह हम पर प्रहार नहीं करते और वहां से चले जाते हैं
I hope it help you