Hindi, asked by janvi47, 1 year ago

चित्र देखकर कहानी सोचो और लिखो | और कहानी का नाम भी लिखो –

पर याद रखना यहां कोई grammatical mistakes नहीं होनी चाहिए और कम से कम 100 वर्ड्स का |


और हिंदी में लिखना
all the best

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
7

मेरा घर

सपने तो सपने ही होते हैं | उनके सच होने के की उम्मीद में ही हम सारी जिन्दगी बिता देते हैं | इस कहानी का शीर्षक है "मेरा घर"

हर दिन की तरह आज भी रोहित की माँ सुबह होने से पहले ही उठ गई |  उसका सिर्फ एक ही सपना है 'अपना घर' | एक कमरे में वैसे भी सारी जिन्दगी नहीं बितायी जा सकती | इसको पूरा करने के लिए वो मेरी तरफ नहीं देखती बल्कि मुझसे ज्यादा काम भी करती है | घर का हर काम-काज जैसे साफ सफाई, भैंस का दूध निकालना, रोटी बनाना इत्यादि मेरे उठने से पहले ही समाप्त कर लेती है |  नाश्ते के बाद मेरे साथ खेतों में भी कंधे से कन्धा मिलकर काम करती है जैसे कि भैंस के लिए चारा लाना, खेतों में सिंचाई करना व बिजाई में सहयोग देना इत्यादि |

उसका यह सपना पूरा करने की धुन मेरे अन्दर भी एक आत्मविश्वास पैदा करती है | मेरा अपना घर  पता नहीं कब बनेगा पर उम्मीद बनी हुयी है |  

Similar questions