चित्र देखकर पूछे गये प्रश्नो के उत्तर दीजिए -
(क) चित्र के अनुसार कौन सा प्राकृतिक संसाधन अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(ख)इनमें से कौन सा नवीकरण ऊर्जा का स्रोत है?
(ग)संसार में ऊर्जा का मुख्य स्रोत किसे माना जाता है?
(घ)सबसे कम मात्रा में कौन सा ऊर्जा का स्रोत है?
(च)जल ऊर्जा के उपयोग लिखो।
प्रश्न3-प्रतिदिन हिंदी के समाचार सुनो या हिंदी का समाचार पत्र पढ़ो और किसी एक महत्वपूर्ण घटना पर अपना विचार व्यक्त करो।
प्रश्न 4-घर में पड़ी किसी बेकार वस्तु से कोई कलात्मक समान बनाकर अपने दोस्तो को दिखाओ और उन्हें इसी तरह का कार्य करने के लिए प्रेरित करो।
प्रश्न 5- हिंदी के किसी एक लेखक की कोई पुस्तक पढ़ो और उस रचना के विषय में अपनी गृह कार्य पुस्तिका में अपना विचार लिखो।
Attachments:
Answers
Answered by
2
Answer:
Q4.पुराने बैग– जब हमारे बैग पुराने हो जाते हैं तो अक्सर हम उसे फेंक देते हैं लेकिन अब हम सभी ऐसा नहीं करेंगे। हम इन बैग में अपने पसंदीदा तस्वीर या फिर आर्टिफीशियल फूलों को लगाकर हम अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं।
टूटी प्लेट्स- हम सभी टूटी हुई प्लेट्स को पौधों के चारों तरफ Edging की तरह उपयोग कर सकते हैं। जिससे हमारे बगीचे में चार चांद लग जाएंगे।
पुरानी दराज- स्टोर रूम में पड़ी पुरानी दराजों का प्रयोग शू रैक या कार्नर की तरह उपयोग कर सकते हैं।
कांच की बोतलें- इसका प्रयोग हम खूबसूरत गमला बनाने के लिए कर सकते हैं। जिसके लिए ऊन और फेवीकोल को बोतल में लपेटकर किया जा सकता है। जो आपके पौधे की शोभा और बढ़ा देगी।
Similar questions