Hindi, asked by arpitdubey872, 6 months ago

चित्र वर्णन
नीचे दिये गये चित्र को देखकर अपनी कल्पना के आधार पर कहानी लिखिए-​

Attachments:

Answers

Answered by sreturn
2

Answer:

इधर बाघों की दहशत है। लोगों का जीना मुहाल है। उधर इसी दहशत में एक प्रेम कहानी भी परवान चढ़ रही है। यह प्रेम कहानी है दुधवा से भेजी गई एक्सपर्ट हाथी टीम के सुंदर और डायना की। सुंदर और डायना की मोहब्बत का ये आलम है कि दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। मजबूरन हर बार ऑपरेशन में दोनों साथ जाते हैं। कहते हैं कि जब दो प्रेमी हो तो उनके आगे समाज को झुकना पड़ता है। लेकिन दो जानवरों के दिल जब एक हो जाये तो उनके भी आगे वन विभाग को झुकना पड़ा हो। ऐसा किस्सा शायद ही आप लोगों ने सुना हो। लेकिन यह एक हकीकत है। महेशपुर में बाघों को काबू करने के लिए हथिनी डायना और हाथी सुंदर लाए गए हैं।

सुंदर किसी अल्हड़ जंगली हाथी की संतान है तो डायना कर्नाटक से दुधवा आई है। पांच मई 2018 को कर्नाटक से दस हाथी आये थे। जिसमें दो नर भास्कर और नकुल थे। बाकी आठ हथिनी थी। इसमें से एक डायना भी थी। करीब एक वर्ष तक दसों को एक साथ रखा गया। उसके बाद दुधवा के बेस कैम्प और सलूकापुर में गैंडे की मॉनिटरिंग के लिये भेजा गया। बस वहीं पर डायना की दोस्ती सुन्दर से हो गई। आठ माह की दोस्ती अब परवान चढ़ गई है।

महावत की सुनिएमहावत महताब बताते है कि कहीं भी जाना पड़ता है तो सुन्दर को साथ मे ले जाना पड़ता है। यह बताते है कि सुन्दर तो अकेला चला जाता है लेकिन डायना नहीं जाती है। महताब बताते है कि डायना के चावल रोज बनाये जाते है क्योंकि यह कर्नाटक से आई है। वहां केवल चावल ही खाती थी। रोटी कभी नहीं खाई। सोयाबीन की छोटी वाली बड़ी खाती है। अब दोनों लोग मिलकर महेशपुर इलाके से बाघ को खदेड़ेंगे।

Answered by neelamyadavaanshi
0

Answer:

aap Sunbeam school class 6 se hai kya?

agar hai to breinliest mark kare

Similar questions