Hindi, asked by tina3414, 1 year ago

चित्र वर्णन on any topic with picture

Answers

Answered by arpit281
3
दिए गए चित्र में ताजमहल है ।

★ ताजमहल आगरा में स्थित है।

★ मुगल सम्राट शाहजहाँ ने इसे मुमताज महल की स्मृति में बनवाया।

★ ताजमहल को शाहजहाँ और मुमताज महल के प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

★ ताजमहल भारतीय ही नही एंव विदेशियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र है ।

★ इसका निर्माण सन् 1631 ई॰ में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर आगरे में यमुना नदी के किनारे पर हुआ ।

★ ताजमहल हमारे देश की अमूल्य घरोहर एंव विरासत है।

★ ताजमहल दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक है।

★ इसका निर्माण बहुत से कलाकारों और कारीगरों ने कठिन परिश्रम द्वारा बनाया था।

★ ताजमहल को पूरी दुनिया की सात सबसे सुन्दर इमारतों में से एक है और सातवां अजूबा के नाम से जाना जाता है।

★ ताजमहल पर सफेद संगमरमर का प्रयोग करके बनाया गया है, जो इसे आकर्षक और अद्भुत रुप देता है। इसे रबिन्द्रनाथ टैगोर ने “संगमरमर का एक स्वप्न” कहा है। यह पृथ्वी पर वास्तविक स्वर्ग है, जिसे यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर बनाया गया है।

Attachments:

tina3414: any other topics please I already wrote about taj mahal
Answered by Shailesh183816
2
 प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमियों के लिए यह भारी चिंता का विषय बन गया है । इसकी चपेट में मानव-समुदाय ही नहीं, समस्त जीव-समुदाय आ गया है । इसके दुष्प्रभाव चारों ओर दिखाई दे रहे हैं ।

प्रदूषण का शाब्दिक अर्थ है-गंदगी । वह गंदगी जो हमारे चारों ओर फैल गई है और जिसकी गिरफ्त में पृथ्वी के सभी निवासी हैं उसे प्रदूषण कहा जाता है । प्रदूषण को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है-वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण । ये तीनों ही प्रकार के प्रदूषण मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहे हैं।

वायु और जल प्रकृति-प्रदत्त जीवनदायी वस्तुएँ हैं । जीवों की उत्पत्ति और जीवन को बनाए रखने में इन दोनों वस्तुओं का बहुत बड़ा हाथ है । वायु में जहाँ सभी जीवधारी साँस लेते हैं वहीं जल को पीने के काम में लाते हैं । लेकिन ये दोनों ही वस्तुएं आजकल बहुत गंदी हो गई हैं ।

Attachments:
Similar questions