Hindi, asked by guddukumar10599, 3 months ago

चित्रलेखा उपन्यास में कुल कितने परीक्षित हैं ​

Answers

Answered by shishir303
1

⦿ चित्रलेखा उपन्यास में कुल कितने परिदृश्य हैं?

➲ ‘चित्रलेखा’ उपन्यास में कुछ 22 परिदृश्य हैं।

व्याख्या...✎

‘चित्रलेखा’ उपन्यास में कुल 22 परिदृश्य हैं।

‘चित्रलेखा’ उपन्यास ‘भगवती चरण वर्मा’ द्वारा रचित एक हिंदी उपन्यास है। इस उपन्यास का प्रकाशन 1934 में हुआ था और उस समय यह उपन्यास बेहद लोकप्रिय हुआ था। इस उपन्यास का अनुवाद कई भाषाओं में हुआ है। इसी उपन्यास के आधार पर 1940 में ‘चित्रलेखा’ नाम की एक हिंदी फिल्म भी बनी है। चित्रलेखा उपन्यास के प्रमुख पात्र हैं... चित्रलेखा, महाप्रभु रत्नांबर, श्वेतांक, विशालदेव, कुमागिरि, बीजगुप्त, मृत्युंजय और यशोधरा आदि।

उपन्यास का परिवेश और कथावस्तु ऐतिहासिकता का संदर्भ लिये हुये है। उपन्यास में कुल उपन्यास कुल 22 परिदृश्यों में विभाजित है और हर परिदृश्य की घटना का आंरभ पिछले परिवेश घटना अंत से ही होता है, जिससे उपन्यास में एक निरंतरता बनी रहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions