चित्रपट संगीत का पर्याय किसे कहा गया है
Answers
Answered by
0
➲ चित्रपट संगीत का पर्याय लता मंगेशकर को माना जाता है।
➤ ‘भारतीय गायिकाओं ने बेजोड़ - लता मंगेशकर’ पाठ में लेखक कुमार गंधर्व कहते हैं कि लता मंगेशकर चित्रपट संगीत की पर्याय बन चुकी हैं। वह चित्रपट संगीत क्षेत्र की साम्राज्ञी हैं। यूँ तो लता मंगेशकर के अलावा अन्य कई गायिकायें भी चित्रपट संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हैं पर लता मंगेशकर जैसी लोकप्रियता कोई भी प्राप्त नहीं कर पायीं। मंगेशकर की प्रतिभा और लोकप्रियता के आगे कोई भी गायिका टिक नहीं पाई है। वह वर्षों से गा रही है और उनका प्रभुत्व अभी तक कायम है। एक प्रकार से वो चित्रपट संगीत की पर्याय बन चुकी हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions