Hindi, asked by hemsagar7970, 1 month ago

चित्त जहां भयविहीन' कविता के सौंदर्य पर प्रकाश डालिए

Answers

Answered by rhlgurjar585
15

Explanation:

चित्र जहां है वहीं कविता के सौंदर्य पर प्रकाश डालिए

Answered by dreamrob
2

दिए गए प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है:

  • चित्त जहां भयविहीन' कविता कि पंक्तियों में कवि कल्पना करता है कि उसका स्थान कैसा होना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि उनके हमवतन में से किसी को भी उनके दिलों से डरना नहीं चाहिए।
  • इसके बजाय उन्हें बिना किसी डर के जीने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए।
  • ज्ञान सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होना चाहिए। इसका मतलब है कि संगठन में कोई जाति समस्या या धार्मिक भेदभाव नहीं होना चाहिए।
  • भारत के विभिन्न हिस्सों और लोगों को आपस में लड़ने के बजाय एकजुट होना चाहिए। अगली कठिनाई का हमें मिलकर सामना करना होगा।
Similar questions