चिट्ठी भेजने और पापत करने के कौन कौन से तरीके है
ayush112566:
please mark as brainliest
Answers
Answered by
31
1]डाकिया द्वारा
2)parcels
3)by vehicles
Answered by
16
चिट्ठी भेजने और प्राप्त करने के साधन निम्नलिखित है।
Explanation:
प्राचीन काल मैं चिट्ठी भेजने के कई सारे तरीके होते थे उनमें से कुछ निम्नलिखित है:
- कबूतर के जरिए चिट्ठी भेजना: चिट्ठी भेजने का एक महत्वपूर्ण स्रोत पक्षी जैसे कबूतरों को माना जाता था जो संदेश एक जगह से दूसरी जगह ले जाते थे।
- घुड़सवारों द्वारा: जब बड़े-बड़े साम्राज्य बनने लगे तो लोगों ने कुछ गुर सवारों को संदेशवाहक के रूप में नियुक्त करना प्रारंभ कर दिया। यह घुड़सवार समाचार को एक स्थान से दूसरे स्थान घोड़े पर बैठकर पहुंचाते थे।
- आधुनिक काल में समाचार या चिट्ठी भेजने के कई सारे जरिए हैं जैसे डाकिए जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर चिट्टियां पहुंचाते हैं।
- कंप्यूटर के आ जाने से लोग ईमेल के जरिए भी अपने द्वारा लिखे गए पत्रों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा पाते हैं।
और अधिक जानें:
मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
https://brainly.in/question/12851426
मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।
https://brainly.in/question/13963929
Similar questions