Hindi, asked by atharav85, 6 hours ago

चिट्ठी लिखना :

कहें: आपने गरमी की छुट्टियों में क्या-क्या किया, क्या-क्या सीखा । इस जानकारी देते हुए अपने प्रिय मित्र को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by pratimadevigee
2

Answer:

pahle bol follow Karegaजो भी ऊपर में लिखते हो लिख देना

Priya Mitra

नमस्ते

प्रिय मित्र मैं यहां कुशल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल हो गए इस समय हमारी में ना तो हम लोग अपने घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि इतनी गंभीर महामारी फैली हुई है कि चारों ओर तरफ एक आम आदमी के आंसू और दर्द ही दिख रहा है गरीब अनाज के लिए रो रहा है तो कोई ऑक्सीजन के लिए लड़ रहा है पर यह सब छोड़ो भगवान का आशीर्वाद है कि हम लोग अपने घर में सुरक्षित हैं मैंने इन गर्मियों की छुट्टियों में नया-नया आकृति बनाना सिखा रामायण, महाभारत ज्ञान प्राप्त किया घर की सफाई की ,जब अत्यंत जरूरत पङी तभी बाहर निकलना पड़ा तो हर एक नियम कानून का उपयुक्त तरीके से पालन किया अपने भाई बहन से परीक्षा के लिए तैयारी की और आपस में खूब मस्ती भी की और करोना का कहर भी देखाअब मैं पद समाप्त कर रहा हूं तुम अपने पत्र बताना कि तुमने क्या-क्या किया

तुम्हारा मित्र

ba ba black sheep (वह जरूर लिखना है तुम्हारे माता तुम्हारे पिता सुरक्षित है कुशल रहे बीज में लिख आता है आखिरी लाइन के लिए )

Similar questions