Hindi, asked by insha2107, 9 months ago

चिट्ठी-पत्री
गांधी जी को सिर्फ उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र कैसे पहुँच गया होगा?
2. अगर एक पत्र में पते के साथ किसी का नाम न हो तो क्या पत्र ठीक जगह पर
पहुँच जाएगा?
3. नाम न होने से क्या समस्याएँ आ सकती हैं?
+ पैदल हरकारों को किस-किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा?
5. अगर तुम किसी को चिट्ठी लिख रहे हो तो पते में यह जानकारी किस क्रम में लिखोगे?
गली मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे/शहर/गाँव का नाम
जनपद का नाम नीचे दी गई जगह में लिखो।​

Answers

Answered by anishachaudhary762
3

Answer:

Question 1:

गांधी जी को सिर्फ़ उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र कैसे पहुँच गया होगा?

Answer:

गांधी जी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है तो डाकिए तो जानते ही होंगे। अत: चिट्ठियाँ उनके नाम के सहारे ही पहुँच जाती होंगी।

Question 2:

अगर एक पत्र में पते के साथ किसी का नाम हो तो क्या पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा?

Answer:

हाँ, पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा। पता उस व्यक्ति के निवास को दर्शाएगा और नाम से पुष्टि हो जाएगी कि आमुक व्यक्ति इसी स्थान पर रहता है।

Question 3:

अगर तुम किसी को चिट्ठी लिख रहे हो तो पते में यह जानकारी किस क्रम में लिखोगे? गली/मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे/शहर/गाँव का नाम, जनपद का नाम नीचे दी गई जगह में लिखो।

……………………………………………………..

……………………………………………………..

……………………………………………………..

……………………………………………………..

……………………………………………………..

तुमने इस क्रम में ही क्यों लिखा?

Answer:

घर का नंबर

गली/मोहल्ले का नाम

खंड का नाम

कस्बे/शहर/गाँव का नाम

जनपद का नाम

राज्य का नाम

पिनकोड क्रमांक

इस क्रम में इसलिए लिखा है क्योंकि पत्र लिखते हुए छोटी इकाई से बड़ी भौगोलकि इकाई की ओर बढ़ते हैं।

अपने घर पर कोई पुराना (या नया) पत्र ढूँढ़ो। उसे देखकर नीचे लिखे प्रश्नों का जवाब लिखो-

(क) पत्र किसने लिखा?

(ख) किसे लिखा?

(ग) किस तारीख को लिखा?

(घ) यह पत्र किस डाकखाने में तथा किस तारीख को पहुँचा?

(ङ) यह उत्तर तुम्हें कैसे पता चला?

Answer:

(क) पत्र दादाजी ने लिखा। (ख) पिताजी को लिखा। (ग) 5/5/1995 (घ) यह पत्र मोती बाग डाकखाने में 4 मई 1995 को पहुँचा। (ङ) डाकखाने की मोहर पत्र के ऊपर लगी थी, जिस पर यह तारीख लिखी गई थी। पिताजी ने देखकर बताया।

(नोटः विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर पिताजी या माताजी की सहायता लेकर स्वयं करेंगे।

Explanation:

I hope you understand

.......

Answered by ppaass195
2

Answer:

Hello Dear❤️

aap bahut pretty ho❤️❤️, but mein aapko patta kar kya karunga mujhe kya millega

but yes kismat toh meri bahut kharab hai, pr tab bhi kharab kismat ke sath jinne mai aalag he maza hai, kyonki aapko paata hai ki jo bhi aap chahate ho vo hone he nahi walla

vese aap lucky ho aap etne sundar ho, but pahdai par dhayaan dijeye wahi kaam aayega

$ØØR¥ bura maat manana....................❤️❤️

love you, byee

again bura mat maanana, see u byee

Similar questions