Hindi, asked by shauravraj07860, 6 months ago

चीटियों की आंखें कैसी होती है​

Answers

Answered by riyachoudhary46
2

Answer:

Answer:चींटी की दो आँखे होती हैं जो उसके सिर के दोनों तरफ़ होती हैं. दरसल इन्हें यौगिक आँख कहना चाहिए क्योंकि इनमें नन्हें-नन्हे ढेरो लैंस होते हैं. इससे लाभ ये होता है कि चींटी हल्की से हल्की हरकत को भी देख लेती है

Answered by royaljasleen30
2

Answer:

चीटियों की आंखें तो होती है जिनमें कंपाउंड लेंस लगा होता है मनुष्य के शरीर में जहां प्रत्येक आंख में एक लेंस होता है चीटियों के आंख में कई लेंस लगे होते हैं लेकिन चींटी को अपने आसपास की चीजें साफ नहीं दिखाई देती है यही कारण है कि चीटियां आंखों का इस्तेमाल ना के बराबर करती है. ऐसा लगता है कि आंखों से प्राप्त सिग्नल उनका मस्तिष्क प्रोसेस ही नहीं करता है.

आंखों के बजाय चीटियां अपने दो एंटीना के सहारे आसपास की चीजों को महसूस करती है यह एंटीना विभिन्न प्रकार के केमिकल और वाइब्रेशन के द्वारा आसपास के माहौल का पता लगाता है. चीटियाँ फेरामोंस नाम के रसायन की गंध से आपस में बातचीत करती है और रास्ते का पता लगाती है.

Explanation:

Hope it's helpful for you!

Similar questions