Hindi, asked by 25121990, 9 months ago

चेतक अपने स्वामी के संकेतों पर किस प्रकार कौशल दिखलाता था उत्तर क्या होगा​

Answers

Answered by bhatiamona
2

चेतक अपने स्वामी के संकेतों पर किस प्रकार कौशल दिखलाता था उत्तर क्या होगा​:

महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक अपने स्वामी राणा प्रताप के संकेतों पर अद्भुत कौशल दिखाता था। वह अपने स्वामी के संकेत पर पल भर में ऊंची से ऊंची छलांग लगा लेता था और उसके स्वामी जिधर जाने का इशारा करते, वह तुरंत वहां के लिए दौड़ लगा देता। उसकी गति अद्भुत थी और वह अन्य सामान्य घोड़ों से बहुत तीव्र गति से दौड़ता था।

चेतक अरबी नस्ल का नीलवर्ण का घोड़ा था, जिसकी गति ऐसी थी कि वह पल भर में हवा से बातें करने लगता था। इसलिए उसके स्वामी राणाप्रताप ने उसका नाम चेतक रखा था। हल्दीघाटी के युद्ध में चेतक ने अपनी चतुराई से अपने स्वामी राणा प्रताप की जान बचाई थी और युद्ध के मैदान से उनको कुशलतापूर्वक निकाल ले गया।

एक जगह उसे बहुत बड़ा बहुत चौड़ा नाला पार करना था और उसने सहजता से वह नाला पार कर लिया। पीछे से राणा प्रताप का पीछा कर रही अकबर की सेना के सैनिक उस नाले को पार नहीं कर पाये। इस तरह की चेतक ने अपने स्वामी महाराणा प्रताप की संकट की घड़ी में जान बचाई। हालांकि इस प्रयास में चेतक बुरी तरह घायल हो गया और नाला पार करने के बाद कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई।

Answered by vishalpratapvishal07
0

चेतक की वीरता कवि ने किस प्रकार वर्णन किया है

Similar questions