चांद को कौन सी बीमारी है
Answers
➲ चाँद को घटने और बढ़ने की बीमारी है।
‘चाँद से थोड़ी गप्पें’ कविता में बालिका चाँद से कहती है कि आप घटते हैं, तो घटते ही चले जाते हैं और बढ़ते हैं तो बढ़ते ही चले जाते हैं। पता नहीं आपको कौन सी बीमारी है, जो ठीक नहीं हो रही। वह छोटी बालिका सोचती है कि चाँद का जो आकार घटता और बढ़ता है, वो किसी बीमारी के कारण हो रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
चाँद की पोशाक किस दिशा तक फैली हुई है ?
https://brainly.in/question/47544472
चाँद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है, तुम कैसे सही मानते हो। विस्तार पूर्वक बताओ।
https://brainly.in/question/11117377
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
Chand ki bimari hai jo ki jab yah ghatte Hain to ghatte hi chale jaate Hain aur jab yah badhate Hain to badhate hi chale jaate Hain