Hindi, asked by om138, 7 months ago

चाँदी का संज्ञा भेद

Answers

Answered by gungunbajpai061105
7

Answer:

___________नमस्कार____________

संज्ञा की परिभाषा भाषा में संज्ञा को नाम भी कहते हैं किसी प्राणी, वस्तु, भाव आदि का नाम भी उसकी संज्ञा कहलाती है जिससे उसकी पहचान बनाती है।

संज्ञा के उदाहरण :-

❄ मोहन स्कूल जा रहा है।

❄ आम में मिठास है।

⏩संज्ञा के भेद:-

⏺ व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जो शब्द किसी स्थान,व्यक्ति, वस्तु, आदि का बोध कराती है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण :- भारत, जापान, गंगा, यमुना, श्याम, सीता, भोपाल, रामायण, महाभारत आदि।

⏺ जातिवाचक संज्ञा :- जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तियों या वस्तुओं की पूरी जाति का बोध होता है।

उदाहरण :- लड़का, लड़की, मोर, गाय, कुर्सी, घड़ी, शिक्षक, मंत्री,आदि।

⏺ द्रव्यवाचक संज्ञा द्रव्यवाचक संज्ञा से उस द्रव्य या पदार्थ का बोध होता है जिसे हम तोल सकते हैं।

उदाहरण :- लोहा, चांदी, सोना, दूध, पानी, तेल, आदि।

⏺ भाव वाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञा उस नाम को कहते हैं जो किसी का भाव, दशा, धर्म, गुण, कार्य का बहुत कराएै।

उदाहरण :- खुशी आनंद क्रोध वीरता लिखाई पढ़ाई बुढ़ापा आदि।

⏺ समूहवाचक संज्ञा जिस संज्ञा से अनेक वस्तुओं या प्राणियों का बोध होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण :- परिवार, सेना, संघ आदि।

Answered by anushkadhamankar2
1

Answer:

द्रव्यवाचक सन्ग्य चाँदी का उत्तर

Similar questions