Hindi, asked by ssshyadav902446, 2 months ago

चाँद पर एक स्वरचित कविता लिखिये।​

Answers

Answered by itzkanika85
1

ईद का चांद हो गया है कोई

जाने किस देस जा बसा है कोई

पूछता हूं मैं सारे रस्तों से

उस के घर का भी रास्ता है कोई

एक दिन मैं ख़ुदा से पूछूं गा

क्या ग़रीबों का भी ख़ुदा है कोई

इक मुझे छोड़ के वो सब से मिला

इस से बढ़ के भी क्या सज़ा है कोई

दिल में थोड़ी सी खोट रखता है

यूं तो सोने से भी खरा है कोई

वो मुझे छोड़ दे कि मेरा रहे

हर क़दम पर ये सोचता है कोई

हाथ तुम ने जहां छुड़ाया था

आज भी उस जगह खड़ा है कोई

फिर भी पहुंचा न उस के दामन तक

ख़ाक बन बन के गो उड़ा है कोई

तुम भी अब जा के सो रहो ‘रहबर`

ये न सोचो कि जागता है कोई

.

.

.

#KeepLearning...

Similar questions