Math, asked by prasidhisomani12345, 6 months ago

चाँद पर पानी की मौजूदगी को लेकर नई जानकारी सामने
आई है | वैज्ञानिकों का कहना है कि चाँद की सतह पर
पहले के अनुमानों के मुकाबले कहीं ज्यादा पानी हो
सकता है | इसके ठंडे कोनों और चट्टानों में जमा हुआ
पानी होने के प्रमाण मिले हैं | वैज्ञानिकों का कहना हैं कि
चाँद पर प्रचुर मात्रा में पानी होना भविष्य में अंतरिक्ष
यात्रियों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है | इस
पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जा सकता है | साथ
ही ईधन के तौर पर भी इसका प्रयोग संभव है अमेरिकी
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की
टीम ने चाँद की सतह पर अणु के रूप में पानी का पता
लगाया है |पहले के अध्ययनों में पानी और हाइड्रोक्सिल
के अणुओं को लेकर संशय था | नए अध्ययनों में इस
संशय को दूर कर लिया गया है | टीम की अगुआई कर रहे
केसी होनिबल ने कहा कि हमने जिस पानी का पता
लगाया है वह बर्फ रूप में नहीं है बल्कि पानी के अणु हैं |
ये
अणु एक -दूसरे से इतनी दूर हैं कि बर्फ या द्रव अवस्था
में नहीं आ पाते हैं | चाँद के ठंडे हिस्से में तापमान शून्य से
१६३ डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है। इस तापमान पर
पानी अरबों साल तक जमा रह सकता है | पॉल हेन ने
कहा है कि चाँद पर ४० हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा
क्षेत्र में बर्फ के रूप में पानी होने की संभावना है | यह
पहले के अनुमान से बीस फ़ीसदी ज्यादा है |

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

option c

hope it is correct and helpful to you✌

Similar questions