चंद्रमा के प्रति बच्चों का आकर्षण
Answers
चंद्रमा के प्रति बच्चों का आकर्षण :
चंद्रमा बचपन से सबकर प्रिय होते है | बच्चे चंद्रमा को चंदा मामा कहकर बुलाते है | बचपन से बच्चों को बताया जाता है कि यह चंदा मामा है | बच्चे हमेशा याद रखते है | चंद्रमा को देखकर बहुत खश होते है |
हमने अपने बचपन में चंदा मामा की जो कहानियां अपनी दादी-नानी से सुनी थी वह हमें सुनने को नहीं मिलती। हम बचपन में जब अपनी जिद पर मचल उठते थे तब हमारी दादी या नानी या हमें चंदामामा की कहानियां सुना कर बहला-फुसलाया करती थी। रात में नींद आने का एकमात्र सहारा चंदामामा और परीकथायें थी।
चंदामामा ना होता तो हमें इन सब के कहानी-किस्से भी नहीं सुनने को मिलते। इस तरह हम बहुत सारी जानकारी से वंचित रह जाते। इसलिए चंदा मामा ना होता तो हमारा बचपन बोरिंग हो जाता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/12511349
यदि सच में हमारे मामा का घर चाँद पर होता तो essay in hindi