‘चंद्रमा के पास से’ कहकर कवि आकाश की कौन-सी
विशेषता बता रहें हैं?barsaat ki aati hava
Answers
बरसात की आती हवा
वर्षा धुले आकाश से
या चंद्रमा के पास
या बादलों की सांसे
मंद मुस्काती हवा
बरसात की आती हवा
हिंदी साहित्य के एक महान कवि श्री हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित कविता बरसात की आती हवा में चंद्रमा के पास से पंक्ति से कवि यह बताना चाह रहे हैं की बरसात के पास जो शीतल अच्छी हवा आती है शायद वह वर्षा धुले आकाश जाती है या चंद्रमा के पास से आती है ऐसा प्रतीत होता है कि वह बादलों की सांस से े भी आती है
इस पंक्ति से कवि आकाश की यह विशेषता बता रहे हैं कि बरसात की आती हवा इतनी ठंडी और शीतल होती है कि ऐसा लगता है कि बारिश से धुले हुए आकाश से होती है या फिर शीतल सुंदर चंद्रमा के पास से आती है
Mark the brainliest
Answer:
Hi Kalpita Banerjee here !!
कवी आकाश की यह विशषता बता रहे है कि याय हवा इतनी ठंडी और शीतल होती है कि ऐसा महसूस होता है कि बारिश से धूल हुए आकाश से होती है या शीतल सुंदर चंद्रमा से आती है ।
If you liked my answer then please follow me and mark it as brainliest answer . Thank you