चंद्रनाथ पर्वत के तलहटी में कौन सा गांव है
Answers
¿ चंद्रनाथ पर्वत के तलहटी में कौन सा गाँव है ?
✎... चंद्रनाथ पर्वत की तलहटी में एक छोटा सा गाँव है, जिसका नाम ‘मूळस’ है।
चंद्रनाथ पर्वत गोवा के मडगांव शहर से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर मडगांव-केपें रास्ते पर पड़ता है। चंद्रनाथ पर्वत के आसपास 4-5 छोटो-मोटी पहाड़ियां पर्वतमाला सहयाद्री पर्वत माला का हिस्सा है चंदन आर पर्वत 45 छोटे-छोटे पहाड़ियों से गिरा हुआ है जो सहयाद्री पर्वत माला का हिस्सा है
पुराणों में दिए गए वर्णन के अनुसार किसी समय इस पहाड़ पर 108 झरने थे। चंद्रनाथ पर्वत पर ही चंद्रेश्वर मंदिर है, जो शिव मंदिर है जिसे चंद्रवंशी राजा चंद्र वर्मा ने बनवाया थाय़ प्रतिवर्ष इस मंदिर में चैत्र पूर्णिमा के दिन मेला लगता है। चंद्रनाथ पर्वत की तलहटी में बसे हुए गाँव मूळस से चंदेश्वर मंदिर तक पहुँचा जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○