चिठियो की अनूठी दुनिया पाठ हमे क्या सिखाता है ?
Answers
“चिट्ठियों की अनूठी दुनिया” मूलतः एक निबंध है जिसमें लेखक ने चिट्ठियों के महत्व को समझाया है। लेखक कहते हैं कि पत्रों की दुनिया एक बहुत अजीबो-गरीब दुनिया है।
पत्रों की जितनी उपयोगिता पुराने समय में थी। आज भी उतनी ही बरकरार है। चाहे आधुनिक तकनीकी युग में संचार के कितने ही नये माध्यम क्यों ना आ गए हों । लेकिन पत्र पढ़ने में जो संतोष या आनंद की प्राप्ति होती है। वह आनंद एसएमएस , व्हाट्सएप पढ़ने में कहां।
लेखक कहते हैं कि पत्र हमेशा एक नया सिलसिला शुरू करते हैं। राजनीति , साहित्य , कला या कोई अन्य क्षेत्र , सभी क्षेत्रों में विवाद की जड़ भी पत्र हैं या नई घटनाओं का जन्म भी पत्रों के द्वारा ही होता है। दुनिया भर का अधिकतर साहित्य भी पत्रों पर ही आधारित है।
प्राचीन काल में कई शासकों व राजाओं द्वारा एक दूसरे को लिखे गये पत्रों से उस समय की सभ्यता , संस्कृति व राजनीति का पता भी चलता है। मानव सभ्यता के पीढ़ी दर पीढ़ी विकास का पता भी इन्हीं पत्रों से पता चलता है। a