Hindi, asked by sshrivarna, 3 months ago

चंदन को महल से निकाला​


sweetysharma995300: question pura ti to likho aap .

Answers

Answered by shishir303
10

O चंदन को महल से निकाला​...

पन्ना धाय ने चंदन को नही बल्कि कुँवर उदय सिंह को महल से निकाला।

जब पन्नाधाय को पता चला कि बनवीर कुंवर उदयसिंह को मारने के लिए महल की तरफ आ रहा है तो पन्नाधाय ने स्वामी भक्ति का परिचय देते हुए उदय सिंह के प्राणों की रक्षा करने के लिए उदय सिंह को महल के एक सेवक कीरत की सहायता से उसकी टोकरी में छुपा दिया और कीरत टोकरी में पत्तलों के बीच उदय सिंह को छुपाकर महल से बाहर चला गया। इस तरह पन्नाधाय ने कुँवर उदय सिंह के प्राणों की रक्षा के लिए चुपचाप महल से बाहर निकाला और उदय सिंह के बिस्तर पर अपने पुत्र चंदन को उदय सिंह के कपड़े पहना कर सुला दिया, ताकि बनवीर चंदन को ही उदय सिंह समझे।

बनवीर महल में आया और उसने पन्ना से उदय सिंह के बारे में पूछा। पन्नाधाय ने पलंग पर सो रहे अपने पुत्र चंदन की ओर इशारा कर दिया। बनवीर उसे उदय सिंह समझकर प्राणों से तलवार से उसका उसकी हत्या कर दी। बाद में जब बनवीर के जाने पर उसने अपने पुत्र के शव को चूमा और उदय सिंह के साथ लेकर महल से निकल पड़ी। उसने राणा सांगा को दिए गए वचन पूर्ति में उनके पुत्र उदय सिंह की रक्षा के लिए अपने स्वामी भक्ति का अनुपम परिचय दिया और मेवाड़ के राजवंश को बचाने के लिए अपने पुत्र तक का बलिदान कर दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पन्ना द्वारा चंदन के कपड़ों का बदलना।

https://brainly.in/question/33584192

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mubaraksgrl2004
1

Answer:

, Chandan ko Mahal Se Nikala

Similar questions