Hindi, asked by sa0142440, 1 year ago

चांदनी रात की सैर
Essay

Answers

Answered by krishna210398
9

Answer:

चांदनी रात की सैर

Explanation:

चन्द्रमा रात्रि का राजा है एवं आकाश का वैभव है । चांदनी रात में सैर एक नवीन एवं मत्र मुग्ध करने वाला अनुभव है । चौदनी रात में टहलने से जो मानसिक प्रसन्नता एवं स्वर्गिक आन्नद प्राप्त होता है उसको शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता ।

चान्दनी रात में टहलने से न केवल पूरे दिन की थकान मिट जाती है अपितु इससे हमारा मनो मस्तिष्क ताजा हो जाता है एवं आत्मिक शन्ति प्राप्त होती है । चांदनी रात में वातावरण पूर्णतय: शान्त होता है अगर हम शहर की नीरसता से थोड़ा दूर देहात की ओर चले जायें तो प्रदूषण रहित स्वच्छ शीतल वातावरण का सानिध्य प्राप्त होता है ।

चांद की किरणें प्रकृति के हर रूप का चुम्बन करती हुई प्रतीत होती हैं । मन ठगा सा रह जाता है । आंखे बंद कर चांदनी आत्मा में उतर जाती है । बुद्धि स्वतन्त्र विचरण करने लगती है मन में नये विचार जन्म लेने लगते हैं । चांदनी रात हमारे मनो मस्तिष्क को स्फूर्ति प्रदान करती है ।

चांदनी रात में प्राकृतिक दृश्यावाली और भी निखर जाती है । चांद प्रकाश स्तम्भ की तरह अधरी रात में हमारा मार्गदर्शन करता प्रतीत होता है ।  इस तरह की चांदनी रात में शहरों के शोर-शराबे एवं गन्दगी से दूर जब हम अपने प्रिय मित्र समूह के साथ होते हैं चुटकले सुनाते गपशप करते तो हम आन्नद से सरोबार हो जाते हैं ।

सितारों के बीच चाद उनका अभिभावक महसूस होता है । प्रकृति चांदनी के रंग की तिल्लेदार जड़ाउ चादर ओढ़ लेती है हर वस्तु गुनगुनाती चहकती हुई लगती है ।  फूलों की भीनी-भीनी सुगन्ध वातावरण को सुगन्धित बना देती है, फूल, पत्ते शीतल बयार की धुन पर नृत्य करने लगते है एवं पेड़-पौधे मन्द-मन्द हवा से फुसफुसा कर बातें करते हैं तो वातावरण रहस्यमयी बन जाता है ।

खेत-खलिहान, फूल, फल एवं नदी सब एक तरंग में बहने लगते हैं । वातावरण में चांद का साम्राज्य छा जाता है । वस्तुत: चांदनी रात नेत्रों के लिये वरदान है । सर्वोतम दृश्य तारों जड़ी द्रश्यावली एवं प्रकृति की ध्वनि के साथ मन झूम उठता है ।

#SPJ3

Answered by tushargupta0691
1

Answer:

चांदनी रात में टहलना वास्तव में एक ताज़ा और आकर्षक अनुभव है। चांदनी रात में टहलना कई मायनों में सुखद और आनंददायक होता है। चांदनी रात में टहलना न केवल व्यस्त दिन की थकान और ऊब को दूर करता है, बल्कि यह हमारी आत्मा को भी ऊंचा करता है, हमारी आत्मा को जीवंत करता है और हमारे दिमाग को तरोताजा करता है। चांदनी रात के दौरान वातावरण शांत और शांत होता है। यह हमें शहरों की नीरसता, शोर-शराबे और कोलाहल को भुला देता है। इसके अलावा, ठंडी हवा, सुखदायक किरणें, प्रकृति की प्रत्येक वस्तु को चूमते हुए, एक आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करती हैं। व्यक्ति को रोमांच और आनंद की एक अकथनीय अनुभूति होती है। मन, विचारों और विचारों की स्वतंत्रता आती है।

चांदनी रात हमारे दिल और आत्मा को प्रसन्न करती है। ग्रामीण इलाकों या दूर के परिदृश्य में शांत वातावरण एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है। अंधेरी रात में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए चंद्रमा प्रकाशस्तंभ की तरह चमकता है। और ऐसी रात में, शहरों के शोरगुल और धूल से दूर, जब हम अपने सबसे प्यारे दोस्तों की संगति में होते हैं, तो हम जीवन के हल्के पलों की सराहना करते हैं और उनका आनंद लेते हैं। चन्द्रमा की उपस्थिति में तारे चन्द्रमा को समस्त नक्षत्रों का संरक्षक बनाते हैं। पूरी प्रकृति चांदनी रात के चमकते चांदी के वस्त्रों में लिपटी हुई है। प्रत्येक वस्तु हर्षित और हर्षित प्रतीत होती है। मधुर सुगंध वाले फूल, सुखदायक और ठंडी हवा की धुन पर नाचती हुई पंखुड़ियाँ और हवा में फुसफुसाते हुए पेड़ एक आकर्षक तमाशा प्रस्तुत करते हैं। हरे-भरे खेत, फूल और फल सुहावनी हवा और चांदनी के कारण सुसंगत ताल में नृत्य करते हैं। दरअसल, चांदनी रात हमारी आंखों के लिए दावत होती है। प्रकृति के अलौकिक दृश्य, दृश्य और ध्वनियाँ मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं। खेलना, गाना और बात करना चांदनी रात के कुछ प्रतिष्ठित आनंद होंगे।

चांदनी रात में टहलना एक अच्छा अनुभव है क्योंकि हम प्रकृति मां के करीब आते हैं और यह हमें फिर से जीवंत कर देती है।

#SPJ2

Similar questions