Hindi, asked by jayamsundaram2007, 8 days ago

चांदनी रात की सदंरता मेंनि म्नलिखित घटकों का वर्णनर्ण कविता के आधार पर कीजिए। ​

Answers

Answered by shraddhasuthar
0

कवि ने चाँदनी रात की सुंदरता को स्फटिक की शिलाओं से बने सुधा मंदिर में प्रकट किया है, जो दही के समुंदर में उत्पन्न तरंगों के रूप में दिखाई देती है। वह दूध की झाग के समान सर्वत्र फैलकर अपनी सुंदरता को व्यक्त करती है। सारा आकाश उसकी आभा से जगमगाता है। चाँदनी रात में चांदनी की तरह दमकती हुई राधा का प्रतिबिंब से ही चाँद लगता है।

Similar questions