Hindi, asked by yuvraj6718, 1 month ago

चौधरी पीर बख्श किस कहानी के पात्र हैं​

Answers

Answered by krishna210398
0

Answer:

चौधरी पीर बख्श किस कहानी के पात्र हैं​

Explanation:

चौधरी पीरबख़्श को मकान सितवा की कच्ची बस्ती में लेना पड़ा। मकान का किराया दो रुपया था। आसपास ग़रीब और कमीने लोगों की बस्ती थी। कच्ची गली के बीचों- बीच, गली के मुहाने पर लगे कमेटी के नल से टपकते पानी की काली धार बहती रहती, जिसके किनारे घास उग आई थी।

चौधरी पीरबख्श परदा कहानी के पात्र है | यह कहानी यशपाल जी द्वारा लिखी गई है |

यशपाल की कहानी ‘परदा’ दरअसल मध्यवर्गीय समाज की विडंबनाओं और की कहानी है। जिन लोगों की सारी कोशिश हमेशा अमीर बनने की होती है, जो खुद से रईस लोगों की दिनचर्या का पालन करते हैं, उनके जैसा बनना चाहते हैं और अपनी गुरबत को छिपाते रहते हैं। वे न तो अमीर की श्रेणी में आ पाते हैं न ग़रीबों की  

इस कहानी में चौधरी पीरबक्श और उनके दो लड़के और आगे उनके परिवार की कहानी है। पीरबख्श के दादा चुंगी के महकमे में दारोगा थे । आमदनी अच्छी थी । एक छोटा, पर पक्का मकान भी उन्होंने बनवा लिया । लड़कों को पूरी तालीम दी । दोनों लड़के एण्ट्रेन्स पास कर रेलवे में और डाकखाने में बाबू हो गये।

चौधरी पीर बख्श किस कहानी के पात्र हैं​

https://brainly.in/question/43795674?msp_srt_exp=4

चौधरी पीर बख्श किस कहानी के पात्र हैं​

https://brainly.in/question/43797255?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions