चिड़ियाघर की सैर पर कुछ वाक्य बनाओ
Answers
Answer:
जानवर और पक्षी
बाघों को गुफा जैसे क्षेत्र में रखा गया था जो प्राकृतिक वास की तरह लग रहा था . मैंने बाघ के छोटे बच्चों को अपनी बाघिन माँ के इर्द -गिर्द खेलते हुए देखा जो गहरी नींद में सो रही थी . ...
चिड़ियाघर का सबसे दिलचस्प जानवर ऊद- बिलाव था जो एक बड़े तालाब में तैर रहा था .
Explanation:
mark as BRAINLIST
please follow me and give a thanks
ANSWER:
इस दुशहेरा कि छुट्टियों में हम चिड़ियाघर कि सैर पर गए। सभी बच्चे सुबह 8 बजे स्कूल पहुंच गए। फिर सभी बस में बैठ कर चिड़ियाघर की सैर पर चल दिए। हमारे साथ दो अध्यापक भी थे। चिड़ियाघर पहुंचकर हमने टिकट लेकर चिड़ियाघर में प्रवेश किया। सभी के बैग बस में ही थे। चिड़ियाघर बहुत बड़ा था। हमने वहां बहुत सारे जानवर देखे जैसे नीलगाय,चीताह,शेर,भालू आदि। फिर हम सबने अपना- अपना
लंच खाया। शाम को सभी बच्चे आपने - अपने घर चले गए। मैं भी अपने घर आ गई/गया। घर आकर मैंने अपनी/अपने छोटे/छोटी बहन/भाई को सैर के बारे में बताया।