चिड़िया जाल से किस प्रकार मुक्त हुए
Attachments:
Answers
Answered by
12
बूढ़े चिडियाँ की चतुराई और चालाकी से
please mark as brainiest answer
Answered by
1
Answer:
बूढ़े चिडियाँ की चालाकी, चतुराई और सभी पक्षियों की एकता से चिड़िया जाल से मुक्त हुए।
Explanation:
- उपरोक्त प्रश्न लेखक रमाकांत 'कांत' के द्वारा रचित “दादी माँ का परिवार” पाठ से लिया गया है ।
- यह पाठ "एकता में बड़ी शक्ति है।" इस सीख पर आधारित है।
- चिड़िया दादी माँ के घर के आँगन में बरगद के पेड़ पर घोंसला बनाकर रहती थी। एक छोटे से घर में दादी अपने परिवार के साथ रहती थी। उनके परिवार में नीलू चिड़िया, उसके दो बच्चे टीनू- मीनू, चिंकी चुहिया और उसके दो बच्चे चुसकू-मुसकू थे। वे बड़े प्यार से रहते थे।
- एक बार नीलू चिड़िया, उसके दोनों बच्चे टीनू-मीनू और बहुत-सी अन्य चिड़ियों के साथ बहेलिए के जाल में फँस गई। सब पक्षी एक साथ जाल में पड़ कर लड़ते, झगड़ने में लग गयी और एक दूसरे को टॉन्ट मारने लग गयी।
- अंत में बूढ़े चिडियाँ की बात मानते हुए सब पक्षी जाल लेकर एक साथ उड़ने लगे और दादी के पास आ गए। वहाँ चिंकी चुहिया और चुसकू-मुसकू ने अपने पैने दाँतों से जाल को काटकर सभी पक्षियों को मुक्त कर दिया।
- अतः बूढ़े चिडियाँ की चालाकी, चतुराई और अपने एकता से सभी चिड़िया जाल से मुक्त हुए ।
#SPJ3
Similar questions