Hindi, asked by raazmehra9679, 1 year ago

चिड़िया के अंडों की सुरक्षा के लिए केशव और श्याम ने क्या किया?

Answers

Answered by avhibunty
17

केशव और श्यामा ने चिड़िया और अंडों की देखभाल के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा :-

१. चिड़िया के खाने के लिए चावल के दानों का तथा पीने के लिए पानी का इंतजाम किया।प्याली में पानी और चावल के दाने में रख दिए।

२. उन्हें धूप से बचाने के लिए घोसले के ऊपर कपड़े की छत बनाने का निश्चय किया। छाया के लिए कूड़े की बाल्टी को लकड़ी के सहारे खड़ा किया।

३. अंडों की नीचे कपड़े की मुलायम गद्दी बनाकर रखी।

Similar questions