Hindi, asked by somyadogra05, 10 months ago

.. चिड़िया की बच्ची पाठ के आधार पर बताइए कि मनुष्य पशु और पक्षी इन तीनों में ही माँ अपने
बच्चों का पूरा ध्यान रखती है। प्रकृति की इस अदभुत देन का अवलोकन कर 100 शब्दों मे अपने
विचार लिखिए ।

Answers

Answered by shaheenkausar006
7

Answer:

मनुष्य पशु पक्षी तीनों में ही माएं अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती हैं। वे बच्चे के जन्म से ही बच्चे की अच्छी देखभाल में लग जाती है। वे अपने बच्चे को गर्मी , सर्दी बरसात तीनों से बचा कर रखती हैं। उन्हें दुनिया के छल कपट, भेदभाव, ऊंच-नीच, दुख सुख, सब से परिचित करवाती हैं। जब तक बच्चा अच्छी तरह से अपने आसपास के वातावरण से परिचित नहीं हो जाता मां उसे अकेला बाहर नहीं भेजती। मां अपने बच्चे को मानसिक व शारीरिक स्तर पर मजबूत बनाती है जिससे वह अपने जीवन में आने वाली सभी मुसीबतों का डटकर मुकाबला कर सके। अच्छी मां की देखरेख में ही बच्चे का भविष्य अच्छा बनता है।

Hope this will help u

plz mark me brainliest and follow me

Answered by Anonymous
2

Answer:

माँ का वात्सल्य प्रेम और ममत्व की भावना मनुष्यों, जानवरों एवं पशु पक्षियों में भी पाई जाती है। मनुष्यों में माताएँ नौ (9) महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में धारण करती हैं, फिर अत्यंत पीड़ा सहकर बच्चों को जन्म देती हैं। बच्चे के लिए। माँ हमेशा फिक्रमंद बनी रहती हैं। माँ का अपने बच्चे से ममता और वात्सल्य का यह रिश्ता इतना गहरा है कि प्रत्येक प्राणी में इसके दर्शन होते हैं। चाहे मनुष्य हो या पशु, अपने बच्चे के लिए माताएँ किसी से भी लड़ सकती हैं।

Similar questions