चिड़िया की बच्ची पाठ के आधार पर बताइए की "पर" शब्द के अर्थ सही हैं या नहीं। *
स्थान ,पंख ,पांख
तीनों सही हैं
तीनों गलत हैं
मुझे नहीं आता।
Answers
Answered by
0
Answer:
पर का अर्थ यहां 'पंख' है।
Explanation:
चिड़िया की बच्ची यह कहानी के लेखक जैनेंद्र कुमार जी हैं। यह क्लास 9th के हिंदी (वसंत) का पहला अध्याय है। इस कहानी में जैनेंद्र कुमार ने एक आदमी जिसका नाम माधवदास है उसके स्वार्थी स्वभाव के बारे में वर्णन किया हुआ है। इस कहानी के मुख्य किरदार सेठ माधवदास हैं और एक छोटी सी चिड़िया है। माधवदास बहुत ही अकेला था और अपने स्वार्थ में आके उसने चिड़िया को उसके साथ रहने का प्रस्ताव दिया परंतु चिड़िया ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि वह अपने मां के साथ ही रहेगी क्योंकि जो सुख मां के साथ रहने में है वह उस सेठ के सोने के पिंजरे में नहीं है।
#SPJ3
https://brainly.in/question/23515717
Similar questions