चिड़िया में मातम क्यों छा गया दादी मां का परिवार
plz guyz ans very urgent
Attachments:
Answers
Answered by
0
चिडियाॅं में मातंम क्यों छा गया
Answered by
1
चिड़िया में मातम क्यों छा गया?
चिड़िया में मातम छा गया क्योंकि एक दिन शाम के समय धान के खेत में दाना चुगने अाई सभी चिड़िया जाल में फंस गई।
- दादी मां का छोटा सा परिवार था जिसमें बहुत से प्राणी रहते थे जैसे नीलू चिड़िया, उसके दो बच्चे मीनू व टीनू, एक चुहिया चिंकी अपने दो बच्चो चुस्कू व मुस्कू के साथ रहती थी।
- एक दिन नीलू चिड़िया अपने दो बच्चो के साथ धान के खेत में दाना चुगने गई, उसके साथ अन्य चिड़ियां भी थी। वे दाना चुगकर जैसे ही अपने अपने घर जाने के लिए उड़ने की कोशिश करने लगी, उन्हें महसूस हुआ कि वे किसी चीज में फंस गई है, वे सभी बहेलिए के जाल में फंस गई थी। यह देख सभी चिड़ियां में मातम छा गया।
- सभी चिड़ियां जाल लेकर एक साथ उड़ने लगी व दादी मां के पास अाई। दादी मां के परिवार में चिंकी चुहिया व उसके दो बच्चे किस दिन काम आते, इन तीनों ने मिलकर जाल कुतर दिया।
- इस प्रकार सभी चिड़ियां आजाद हो गई।
#SPJ2
Similar questions