Science, asked by bodhraj1811, 2 months ago

चावल को पकाने से पहले हम उसको धोते हैं इस क्रिया के समय कहां अवसादन निस्तारण व निस्यंदन होता है​

Answers

Answered by topwriters
1

अवसादन निर्वहन और निस्पंदन पानी के प्रवाह के साथ होता है

Explanation:

अवसादन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा गुरुत्वाकर्षण के कारण निलंबित कण बस जाते हैं। जब हम चावल को धोते हैं, तो चावल पर लगे धूल के कण चावल से अलग हो जाते हैं और पानी में बस जाते हैं। जब पानी नीचे बहता है, तो तलछट डिस्चार्ज हो जाती है और पानी के साथ बह जाता है, जिससे भूसी के कणों को भी हटा दिया जाता है। इस प्रकार बहते पानी के साथ अवसादन और निस्पंदन होता है।

Similar questions