Geography, asked by madhurjyalaskar1570, 1 year ago

चाय के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को उन्नत बनाने हेतु किन्हीं दो सुझाव का उल्लेख कीजिए?

Answers

Answered by nivabora539
0

Answer:

चाय (अंग्रेज़ी:Tea) एक महत्त्वपूर्ण पेय पदार्थ है और संसार के अधिकांश लोग इसे पसन्द करते हैं। चाय मुलायम एवं नयी पत्ती, बन्द वानस्पतिक कली आदि से तैयार की जाती है। चाय में मुख्यतः कैफ़ीन का अंश पाया जाता है। इसकी ताज़ी पत्तियों में टैनिन की मात्रा 25.1% पायी जाती है, जबकि संसाधित पत्तियों में टैनिन की मात्रा 13.3% तक होती है। सर्वोत्तम चाय कलियों से बनायी जाती है। चाय की खेती में 'लाल किट्ट' तथा 'शैवाल' जनित 'चित्ती रोग' का प्रकोप होता है। चाय के लिए न्यूनतम वर्षा 125 से 150 सेमी होना चाहिए तथा तापमान 21°C से 27°C तक उपयुक्त होता है। विश्व में चाय के उत्पादन में भारत का पहला स्थान है। विश्व उत्पादन का 27 प्रतिशत और विश्व के निर्यात का 11 प्रतिशत भारत से प्राप्त होता है।

Answered by farhanfarhu801
0

Answer:

पृष्ठ षणफफफ सणसठठभफफभफ, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई कर दिए गए बयान पर कायम रह गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई कर दिए गए बयान पर कायम रह गई, लेकिन

Similar questions