चिड़िया को मनुष्य का प्रतीक मानते हुए एक कारागार में बंदी मानव की क्या मनोदशा होगी, उसे अपने शब्दों में व्यक्त करें।
Answers
Answered by
1
Explanation:
मानव: आओ पक्षी दाना खाओ।
पक्षी: दाना तो हम चुग लेंगे लेकिन पहले तुम यहां से जाओ।
मानव: पर तुम्हें मेरे सामने गाना खाने में क्या दिक्कत है?
पक्षी: हमें तुम्हारे सामने दाना चुगने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें लगता है कि हमें दाना चुगते देख तुम हम पर आक्रमण कर दोगे और हमें अपने जाल में फंसा लोगे।
मानव: भला मैं ऐसा क्यों करूंगा?
पक्षी: मनुष्य ऐसा ही करते हैं पक्षियों को लालच देकर अपने जाल में फांस लेते हैं और फिर उन्हें कैद कर लेते हैं।
मानव: पर मैं वैसा मनुष्य नहीं हूं मैं अच्छा हूं।
पक्षी: यदि तुम अच्छे हो तो दाना छोड़कर चले जाओ हम सब चुग लेंगे।
मानव: ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी।
Similar questions