च्या कौशल- (Activity Skill)
1. मनुष्य ने बड़ी निर्ममता से पेड़-पौधों का दोहन किया है। यदि ऐसा ही होता रहा तो एक दिन ऐसा आएकधरती वीरान हो जाएगी। इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखो। (Man has ruthlessly exploited trees
and vegetation. If this continues then one day the earth may become barren. Write an article on this)
Answers
Answer:
Explanation:
बदलते पर्यावरण से आज पूरा विश्व चिंतित है। पर्यावरण बदलने का एक कारण नहीं है इसके बहुत से कारण हैं और उनमें से एक प्रमुख कारण है दिन-प्रतिदिन पेड़ों का कटान होना है।
हम अपने फायदे के लिए लगातार पेड़ों को सदियों से काटते आ रहे हैं जिस कारण इस धरा पर पेड़ों की संख्या निरंतर घटती जा रही है जो कि एक बहुत ही गहन चिंता का विषय बन चुका है। लगातार हो रहे कटान से हमारे पर्यावरण पर इसका बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मौसम बदलते जा रहे हैं। सर्दियों में बहुत अधिक ठंड पड़ रही है और गर्मियों में उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ रही है। वर्षा होती ही नहीं होती है तो महान प्रलय या विनाशकारी होती है।
आज हम जिस रफ्तार से पेड़ों का कटान कर रहे हैं क्या इतनी रफ्तार से हमने पेड़ों को लगाया भी है? बिल्कुल नहीं, लगातार हो रहे पेड़ों के कटान से आने वाले समय में इस धरती से पेड़ गायब हो जाएंगे। लगातार पेड़ों के कटान से बहुत से वन्यजीवों की प्रजातियां लुप्त हो रही हैं जो कि इस धरा के संतुलन के लिए बहुत ही आवश्यक है।
हर व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि यह धरती फिर से हरी-भरी हो जाए और पर्यावरण में भी संतुलन बना रहे। जब इस तरह की मुहिम प्र सभी युद्ध स्तर पर कार्य करें और इसी अपना प्रथम कर्तव्य माने तो आने वाले समय में इस धरती पर जीवन स्वत: ही सुगम हो जाएगा।