चबूतरे का एक कोना क्या बनाया जाता था? *
Answers
Answered by
0
चबूतरे का एक कोना क्या बनाया जाता था?
1. नहाने का घर
2. नाटक घर
3. खाने का घर
4. सोने का घर
सही जवाब,
2. नाटक घर
व्याख्या :
चबूतरे का कोना नाटक घर बनता था।
‘माता के आंचल’ पाठ में लेखक के बचपन में उसके घर पर तरह-तरह के आयोजन किए जाते थेय़ लेखक के घर पर ही तमाशे का आयोजन किया जाता थाय़ तब लेखक के घर में चबूतरे का एक कोना ही नाटक घर बन जाता था। लेखक के बाबूजी जिस चौकी पर बैठकर नहाते थे, वह चौकी रंगमंच बन जाती थी और उसी पर सरकंडे के खंभों पर कागज का तंबू कर मिठाई की दुकानें लगाई जाती थी।
Similar questions