चहलगानी से क्या तात्पर्य है इसने
अपने समय की राजनीति को किस प्रकार प्रभावित किया
Answers
Answered by
11
इल्तुतमिश के द्वारा बनाया गया सरदारों का समूह चहलगानी कहा जाता है |
Explanation:
- इल्तुतमिश के द्वारा बनाया गया सरदारों का समूह चहलगानी कहा जाता है जब कुतुबुद्दीन ऐबक और मोहम्मद गौरी के शासनकाल में जब इल्तुतमिश को सिंहासन पर बैठाया गया तो सरदारों ने इस बात का खंडन किया और इस बात का उन्होंने कड़ा विरोध कर दिया |
- हालांकि सरदारों के द्वारा किये गए इस विरोध को इल्तुतमिश ने समाप्त कर दिया किन्तु वह कभी उन पर अपना पूरा भरोसा उन पर कभी नहीं कर पाया | इल्तुतुमिश को हमेशा इस बात का डर रहता था की और शंका भी रहती थी की ये सरदार मिलकर कही मेरे खिलाफ कोई साजिश न बना ले और कही फिर से ये मेरी राजगद्दी को न मुझ से छीन ले और मेरे इन हाथो से फिर से यह राजगद्दी कही न चली जाए |
- इन सब के लिये इल्तुतमिश ने उन 40 सरदारों का समूह बनाया जिन पर इल्तुतमीश को सबसे ज्यादा भरोसा था तब से यह घटना चलगानी खलती है इल्तुतमिस ने जो 40 सरदारो का समूह बनाया था जिसको चहलगानी कहा जाता है उसको बलवन ने खत्म कर दिया था |
Similar questions