चक्की में पिस ना का वाक्य प्रयोग
Answers
Answer:
चकी में पिसना एक मुहावरे का अर्थ है
मुहावरा :-
नाम डूबा देना - ( चक्की में पिस जाना ) - रामू ने आवारा लडकों की संगत में पड़कर अपने साथ - साथ अपने परिवार का नाम भी डूबा दिया है
( चक्की में पिस दिया है )
Answer:
Explanation:
चक्की में पिसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) यहां कोई कायर नहीं
(B) बहुत अधिक कष्ट उठाना
(C) अच्छा काम बिगड़ जाना
(D) बहुत समय बाद दिखायी देना
Topic: हिंदी प्रश्न उत्तर
Answer : बहुत अधिक कष्ट उठाना
Explanation : चक्की में पिसना मुहावरे का अर्थ बहुत अधिक कष्ट उठाना होता है। चक्की में पिसना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – आज की जनता नेतागिरी और नौकरशाही की चक्की में पिस रही है। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।....और आगे पढ़ें
Tags : मुहावरे, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी