चक्की पर आटा पिस्ता समय गांधी जी की सहायता कौन करता था
Answers
¿ चक्की पर आटा पीसते समय गाँधी जी की सहायता कौन करता था ?
✎... चक्की पर आटा पिसाते समय गाँधी जी की मदद उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी और गांधी जी के पुत्र करते थे।
अपने साबरमती आश्रम में गाँधीजी कोई भी काम करने से संकोच नहीं करते थे। आमतौर पर जिन कार्यों को नौकर का कार्य माना जाता है, ऐसे कोई भी शारीरिक श्रम वाला कार्य करने में गाँधीजी जरा भी शर्म महसूस नहीं करते थे। वह अपना कार्य स्वयं करने को महत्व देते थे। वह प्रतिदिन सुबह अपने हाथ से चक्की पर आटा पीसा करते थे। चक्की चलाने में उनकी मदद उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी और उनके लड़के भी करते थे। इस तरह रोटी बनाने के लिए जरूरत के मुताबिक बारीकि या मोटा आटा वह खुद ही पीस लेते थे। चाहे घर हो या साबरमती आश्रम उन्होंने चक्की द्वारा खुद आटा पीसने का काम हमेशा जारी रखा। कभी-कभी वह चक्की चलाने में घंटों मेहनत करते थे। जब कभी आश्रम में आटा कम पड़ जाता तो वापस आने में आश्रम वासियों का हाथ बताने के लिए वह स्वयं तैयार हो जाते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
किस घटना से पता चलता है कि गाांधी जी को सब्जी, फल आदि के पौष्टिक गुणों का ज्ञान था ?
https://brainly.in/question/36752783
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○