Hindi, asked by sharmasukhdev717, 2 months ago

चकोर शब्द का तत्सम शब्द लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

चकोर शब्द का तत्सम रूप इस प्रकार होगा...

चकोर ➲ चकोरः या (चकोरा)

चकोर एक पक्षी के कहते हैं, जिसके बारे में मान्यता है कि ये रात के समय चंद्रमा को अपलक निहारा करता है, हालाँकि ये कवियों की कल्पना है।

चकोर के कुछ समानार्थी शब्द इस प्रकार हैं...

चकोर ➲ जलचंचु, जिवाजिव, मनाल, जीवंजीव, , चंद्रिकायायी, सुलोचन, ज्योत्स्नाप्रिय।

✎... तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी में लिये जाते हैं। वे शब्द जो मूलभाषा संस्कृत से ज्यों के त्यों हिंदी में प्रयुक्त किये जाते हैं, उन शब्दों को ‘तत्सम’ कहा जाता है।

यदि संस्कृत के शब्द हिंदी में जाकर बदल जाते हैं, तो हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तद्भव, देशज और आगत शब्दों को छाँटिए:-  

संतुष्टि, खेत, मलकाना, तकलीफ, स्वच्छ, पेड़, शहर, तनख्वाह।  

https://brainly.in/question/12733904

 

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—  

काज, काम, किवाड़, कुआँ, कूप, कुल्हाड़ा, कोख, कौवा, केला, कड़ुवा, कपड़ा, खम्भा, खीर, गड्ढा, गोरा, गेहूँ, गात, गधा, गाँठ  

https://brainly.in/question/15935051  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions