Geography, asked by Shruti59451, 1 year ago

चक्रवात आने पर कौन-कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए ?

Answers

Answered by amrita490
1

Explanation:

सोसाइटी में और घर के आसपास कोई पेड़ सुख गया है तो इसे काट कर हटा दें.

आप साइन बोर्ड तो अक्सर देखते ही होंगे अगर आपके घर के आसपास ऐसा कोई साइन बोर्ड है जो गिर सकता है तो उसे वहां से हटा ही दें क्यों की इसे नहीं हटाने से ये उड़ कर कहीं भी जा सकता है.

अपने घर को चारों तरफ से देखें कहीं कोई खिड़की, दरवाज़ा, ऐसा तो नहीं है की जो कहीं से ख़राब है टुटा हुआ है तो उसकी सर्विस जरूर करा लें. चक्रवात केसमय हवा की गति काफी तेज़ होती है और इसकी गति 100-300 किमी के बीच में हो सकता है.हवा

बहुत सारे लोगों के घरों में छत के लिए टीन या फिर अलबेस्टर का इस्तेमाल किया हुआ होता है तो अगर ये कहीं से अच्छे से सेटअप किया हुआ न हो तो बढ़िया से और मज़बूती के साथ सेटअप कर लें क्यूंकि इनके उड़ने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है.

याद रखें की चक्रवात के समय तूफ़ान आने पर बिजली नहीं होती है और अँधेरा का सामना भी करना पड़ सकता है तो इस स्थिति में अपने पास इमरजेंसी लाइट, इन्वर्टर, टॉर्च फुल्ली चार्ज बैटरी के साथ तैयार कर के रखें.

भारी चक्रवात के आने से खाने पीने की चीज़ों का भी नुक्सान हो सकता है तो ऐसी स्थिति में पहले से अपने घर फल, ड्राई फ्रूट्स, पानी इत्यादि का इंतेज़ाम कर के रखें.

Answered by jharinki792
0

Answer:pani wale elake se durr rhna chahiye

Bijli k khambo ke pass nhi jana chahiye

Explanation:

Similar questions