चक्षुशेवा किसे कहा जाता है और क्यों?
Answers
Answered by
0
¿ चक्षुःश्रवा किसे कहा जाता है ?
➲ चक्षुःश्रवा से तात्पर्य आँखों के माध्यम से सुनने वाला यानि आँखों से सुनने वाला से है।
कुछ प्राणियों विशेषकर साँप को चक्षुःश्रवा कहते हैं, क्योंकि साँप के कान नहीं होते और वह अपनी आँखों के माध्यम से ही समझ-समझ कर सुनता है।
‘स्मृति’ पाठ में लेखक ने साँप को चक्षुःश्रवा के रूप में वर्णन किया है। जब लेखक अपने बचपन में साँप के कुएं में गिर गया था और उसका सामना साँप से हुआ।लेखक कहता है कि वह भी स्वयं साँप की तरह चक्षुःश्रवा हो गया था, क्योंकि सांप के देख कर उसके सुनने की और चेतना शक्ति जैसे कुंद पड़ गई और वह भी आँखों के माध्यम से ही साँप की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखा और आँखों के माध्यम से ही सुनने समझने का प्रयत्न कर रहा था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions