चलाचल का समास विग्रह और कौनसा समास है ?
Answers
Answer:
चल + अचल
Explanation:
please mark me as brainlist !!!.
Answer:
Concept:
समास का तात्पर्य है 'संक्षिप्तीकरण' | हिन्दी व्याकरण में समास का शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप; जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को हिन्दी में समास कहते हैं ।
Explanation:
चलाचल का समास विग्रह - चल + अचल
समास- द्वन्द्व तत्पुरूष समास
समास का तात्पर्य है 'संक्षिप्तीकरण' | हिन्दी व्याकरण में समास का शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप; जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को हिन्दी में समास कहते हैं ।
द्वन्द समास में दोनों पद ही प्रधान होते हैं इसमें किसी भी पद का गौण नहीं होता है। ये दोनों पद एक-दूसरे पद के विलोम होते हैं लेकिन ये हमेशा नहीं होता है। इसका विग्रह करने पर और, अथवा, या, एवं का प्रयोग होता है उसे द्वंद्व समास कहते हैं।
द्विगु समास में पूर्वपद संख्यावाचक होता है और कभी-कभी उत्तरपद भी संख्यावाचक होता हुआ देखा जा सकता है। इस समास में प्रयुक्त संख्या किसी समूह को दर्शाती है किसी अर्थ को नहीं | इससे समूह और समाहार का बोध होता है। उसे द्विगु समास कहते हैं।
कर्मधारय समास का उत्तर पद प्रधान होता है। इस समास में विशेषण - विशेष्य और उपमेय उपमान से मिलकर बनते हैं उसे कर्मधारय समास कहते हैं ।
तत्पुरुष समास (में दूसरा पद प्रधान होता है। यह कारक से जुदा समास होता है। इसमें ज्ञातव्य - विग्रह में जो कारक प्रकट होता है। उसी कारक वाला वो समास होता है। इसे बनाने में दो पदों के बीच कारक चिन्हों का लोप हो जाता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।
#SPJ3