चल इमारतें किस नगर की प्रमुख विशेषता है
Answers
विकल्प सहित पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...
चॉल इमारतें किस नगर की प्रमुख विशेषता थी ?
(A) दिल्ली
(B) बम्बई (मुंबई)
(C) मद्रास (चेन्नई)
(D) कलकता (कोलकाता)
सही विकल्प होगा...
➲ (B) मुंबई (बंबई)
⏩ चॉल इमारतें मुंबई नगर की प्रमुख विशेषता हैं। मुंबई नगर में चॉल इमारतें 18वीं शताब्दी से बननी शुरू हुईं, जब मुंबई शहर का विकास होने लगा था और जनसंख्या बढ़ने पर तथा जगह की कमी पड़ने पर चॉल इमारतों का निर्माण होना आरंभ हुआ।
चॉल इमारतें सामान्यतः 4 मंजिल तक की इमारतें होती थीं, जिन में एक कमरे के घर होते थे। शौचालय के रूप में हर मंजिल पर कॉमन शौचालय होता था। चॉल इमारतें मुंबई शहर की पहचान बन गई थीं।
हालांकि आज के समय में अब चॉल इमारतों का निर्माण नहीं होता और उनकी जगह ऊँची ऊँची बिल्डिंगों और उनमें बने फ्लैटों ने ले ली है। मुंबई के मुख्य इलाकों में पुरानी शैली की चॉल इमारतें आज भी देखी जा सकती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
बहुमंजिलाबहुमंजिलाबहुबहुमंजिबहुमंजिला
Explanation: