Hindi, asked by farasiyak, 6 months ago

चल वासी पशु चरण किसे कहते हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
2

चलवासी पशु चरण किसे कहते है :

चलवासी पशुचारण – पहले के समय में मनुष्य अपने जीवन का निर्वाह पशुओं के सहारे करते थे | मनुष्य भोजन , वस्त्र , औजार , वस्त्र आदि पशुओं से प्राप्त करते थे | पशुचारक पानी और घास के स्थानों में जाकर अपने पशुओं को चराने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते थे | मौसम के अनुसार वह एक स्थान से दूसरे तक जाते थे |

हिमालय में बर्फ़ पड़ने के कारण वहाँ के लोग अपने पाले हुए जानवरों को गर्मी वाले स्थानों पर चले जाते है | गर्मियों में वह पर्वतीय भागों में चले जाते है | इस थर यह अपनी पशुओं को लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान जाते है , इन्हें चलवासी पशुचरण कहते है |

Similar questions