Hindi, asked by Kaidiyonccjudne, 1 year ago

चलचचत्र (FILM )देख कर उसके सत्य व असत्य से परिचित कराते हुए उसके नायक की विशेषताएँ लिखिए।

It is for study purpose

Please tell

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

देखा जाए तो हर चीज़ के दो पहलू होते है वैसे ही चलचित्र सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव है यह हम पर निर्भर करता हम कैसे अपनाते है|

कई फिल्में अच्छी होती है हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है , बहुत सर जानकारी मिलती है जैसे हमारा इतिहास, युवा वर्ग में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और मानव-मूल्यों का प्रसार करती हैं । ऐसी फिल्में जाति-प्रथा, दहेज-प्रथा, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की प्रेरणा देती है ।

आज ले समय में चलचित्र का युवा वर्ग पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है | आज के युवा गलत बाते सिख रहे है जो फिल्मों में देख रहे वह ही अपने जीवन में कर रहे है | जिसके कारण मात-पिता को भी भुगतना पड़ रहा है | प्रेम की अपेक्षा आज की फिल्मों में हिंसा वासना बलात्कार और रुचि पूर्ण दृश्यों की अधिकता रहती है। जिसका सीधा प्रभाव युवाओं के मानसिक पटल पर पड़ता है। चोरी डकैती लूटपाट के नित नए-नए तरीके फिल्मों में दिखाए जाते हैं , जो की बहुत गलत है | फैशन के नाम पर बहुत कुछ दिखाते है ,  शराब और सिगरेट का प्रयोग जिसका सीधा प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ता है और वह अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूल कर पश्चिमी सभ्यता को अपना रहा है।

सब हम पर ही निर्भर करता है हमें कैसे प्रयोग करना है |  

Similar questions