चमक-चमकना-चमकाना-चमकवाना 'चमक' शब्द के कुछ रूप ऊपर लिखे हैं। इसी प्रकार नीचे लिखे शब्दों का रूप बदलकर सही जगह पर भरो- दमक, सरक, बिखर, बन ।(क) ज़रा सा रगड़ते ही हीरे ने .................................... शुरू कर दिया। (ख) तुम यह कमीज़ किस दर्जी से ........................ चाहते हो? (ग) साँप ने धीरे-धीरे ........... .................. शुरू कर दिया। (घ) लकी को मूर्ख ......................... तो बहुत आसान है। (ङ) तुमने अब खिलौने .......................... बंद कर दिए?
Answers
1)Sarakna
2)Banwana
3)Sarakna
4) Banana
5)Bikharna
नीचे लिखे शब्दों का रूप बदलकर सही जगह पर निम्न प्रकार भरा गया है -
(क) ज़रा सा रगड़ते ही हीरे ने दमकना शुरू कर दिया।
(ख) तुम यह कमीज़ किस दर्जी से बनवाना चाहते हो?
(ग) साँप ने धीरे-धीरे सरकना शुरू कर दिया।
(घ) लकी को मूर्ख बनाना तो बहुत आसान है।
(ङ) तुमने अब खिलौने बिखेरने बंद कर दिए?
अतिरिक्त जानकारी :
यह प्रश्न ओस नामक कविता से लिया गया है। वातावरण में पानी के कण होते है जिसे जल वाष्प कहा जाता है। जब यह जल वाष्प जब किसी ठंडी वस्तु के संपर्क में आती है तो यह जल वाष्प जल की बूंदो के रूप में परिवर्तित हो जाती है। इन जल की बूंदो को ओस कहते हैं।
जब वातावरण में ठंडक होती है हर वस्तु ठंडी होती है। ओस, पानी का ही रूप है। फूल, पत्तियों और घास पर ओस की इसकी चमक बढ़ जाती है। इस कारण से यह वस्तुएं ज्यादा सुंदर प्रतीत होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(क) पता करो कि सुबह के समय खुले स्थानों पर ओस की बूँदें कैसे । बन जाती हैं? इसे अपने शिक्षक को बताओ।
https://brainly.in/question/17211328
(ख) ओस कणों को देखकर कवि का मन क्या करना चाहता है?
brainly.in/question/11373250