Hindi, asked by abhishekgupta30, 11 months ago

चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
ye kon sa ras hai​


23232: Veer ras

Answers

Answered by avnishinghal28
7

Veer ras is the answer

Answered by Anonymous
10

" चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार

पुरानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी

थी।। "

__________

आपका उत्तर :-

• वीर रस

__________

अन्य महत्वपूर्ण बातें :

------------------------

• प्रस्तुत पंक्ति में ' वीर रस ' का भाव जागृत

होता है।

• वीर रस : जहां स्थायी भाव उत्सुकता होता

है । वहां वीर रस का भाव होता है ।

• उपयुक्त पंक्ति को पढ़कर , वीरता का

ज्वाला मन में जलता है । अतः यहां वीर रस

है ।

Similar questions