Hindi, asked by deepakbajaj9970, 1 year ago

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए पर वाक्य

Answers

Answered by stellawilly30
55

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए लोकोक्तियाँ का क्या अर्थ है

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए लोकोक्तियाँ का अर्थ है : बहुत कंजूस होना

जैसे : राजपाल अपने बेटे को स्कुल जाने के लिए पुस्तक भी नहीं दिलाता . उसका तो यही सिद्धान्त है कि चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए .

लोकोक्ति का अर्थ है- लोक + उक्ति (लोक में प्रचलित उक्ति) वर्षो के अनुभव की कसौटी पर कसे गए कथन को लोकोक्ति या कहावत कहा जाता है .

Answered by Priatouri
23

चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए का अर्थ है  अधिक कंजूस होना !

इसको हम एक उदाहरण की सहायता से भी देख सकते है ।  जैसे एक बनिया हाथ मे ब्लेड मार रहा था।  तो उसकी पत्नी ने बोला ये क्या कर रहे हो जी?  इस पर बनिया बोला कि Dettol की शिशी टूट गई है,  कही Dettol बरबाद ना हो जाए। इसलिए हाथ काट रहा हूँ , ला तेरी भी उगंली काट दूँ I  इस बनिए ने तो यही काम कर दिया कि चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए।

Similar questions